वैटरन सैनिक और वीर नारियां बैठेंगे एक दिन की भुख हड़ताल पर

--Advertisement--

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां मांग को केंद्र सरकार कर रही है अनसुना- बालक राम शर्मा

बिलासपुर 29 –  सुभाष चंदेल

युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वन रैंक वन पेंशन की मांग जो 7वें वेतन टेबल-2 में हुई विसंगतियों की मांग के लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर चल रहे वैटरन सैनिकों के धरना-प्रदर्शन तकरीबन को आज 4 महीने हो गए।

परन्तु केन्द्र सरकार के अड़ियल रवैया अख्तियार करके बैठी है। जो न्यायसंगत नहीं है। असल में देखा जाए तो ये अड़ियल रवैया लोक तंत्र के लिहाज से न्यायसंगत नहीं है। क्योंकि केंद्र सरकार व रक्षा मंत्रालय की तरफ से कोई ऐसा संकेत नहीं दिए गए और न ही कोई वैटरन संगठन के नुमाइंदों को बुलाया गया और न ही उनकी तरफ से कोई नुमाइंदा भेजा गया।

इससे यह प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय सैनिकों अनदेखी करके तोहींन,भेदभाव और अन्याय कर रही है। भले ही नेशनल मिडिया कवरेज नहीं कर रहा खामोश बैठा है। जिसका लोक तंत्र में चौथे स्तंभ का दर्जा हासिल हुआ है। नेशनल मीडिया भी लोक तंत्र के साथ भेदभाव और अन्याय कर रहा है।

वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि भले ही केन्द्र सरकार व नेशनल मीडिया खामोश है, परन्तु पुरा देश दिल्ली जंतर-मंतर पर चल रहे धरना-प्रदर्शन पर बैठे वैटरन सैनिक किसी से छिपे नहीं पुरा देश प्रदेश देख रहा है। जबकि डीसी, सांसद और संगठनों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री और माननीय रक्षा मंत्रालय को लगातार ज्ञापन भेजे गए। परन्तु फिर भी कोई तबज्व नहीं दी गई। जो अन्याय व पक्षपात भेदभाव को सरेआम दर्शाता है।

इस रवैए को देखकर फेडरेशन ऑफ इंडियन वेटेरेंस के संदेश व काॅल और युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा के संदेश पर 02 जुलाई 2023 को अपने अपने क्षेत्र मेें एक दिन के लिए शांतिपूर्ण तरीके से जिला मुख्यालय में भुख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है।

यह भुख हड़ताल 2 जुलाई सुबह 10 वजे से शाम 4 वजे तक बैठने का आदेश हुआ है। हम जिला बिलासपुर के वैटरन सैनिकों से अनुरोध करते हैं कि सभी जिले के वैटरन सैनिक व वीर नारियों शहीद स्मारक चंगर सैक्टर बिलासपुर में सुबह 10 वजे पधारने का कष्ट करें।

ज्यादा से ज्यादा वैटरन और वीर नारियां आकर संख्याबल को बढ़ाने के लिए एक साथ एकत्रित होकर जिला बिलासपुर का मान-सम्मान बढ़ाये और शहीदों की याद में अपना कीमती समय निकाल कर सहयोग दें। अपनी हाजिरी सुनिश्चित करें।

ये आप हम सबका काम है और हमारा दायित्व भी है की इस मुहिम को सफल बनाने में पुरा सहयोग और समर्थन करें ताकि केंद्र सरकार जो सोई हुई है, उस जगाया जा सके। अपने प्रयास जारी रखें। एक दिन सफलता हासिल होगी संयम को बरकरार रखें प्रोग्राम शांति पूर्ण तरिके से होगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

द्रोणाचार्य कॉलेज में मतदान करने को लेकर एससीए ने दिलवाई शपथ

शाहपुर - नितिश पठानियां द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में एससीए ने...

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वीप कार्यक्रम में की सहभागिता

नगरोटा सुरियाँ - निशा ठाकुर गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ...