काँगड़ा, राजीव जस्वाल
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा ने मांग की है कि वीरता हत्याकांड मामले में दोषियों के खिलाफ धारा 302 के अंतर्गत केस दर्ज होना चाहिए क्योंकि दोषियों ने पूरे प्लान के साथ हथियारों सहित मृतकों के घर में जाकर कातिलाना हमला किया जिसमें सुभाष चंद और राकेश को अपनी जान गवानी पड़ी.
जब वारदात मौका पर कांगड़ा पुलिस नहीं पहुंची तो घायलों के संबंधियों और गांव वालों ने मिलकर पुलिस वालों से गुहार की कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करो पर उन्हें जवाब मिला कि केस कोर्ट में जाएगा फिर जाकर गांव वालों ने रास्ता रोका तब मौका पर एसपी साहब डीएसपी कांगड़ा और एसडीम कांगड़ा पहुंचे और पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया था कि मुलजिम को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हुआ भी ऐसा अभी 9 मुलजिम गिरफ्तार है.
पर जो हथियार उन्होंने प्रयोग किया है वह अभी तक पुलिस ने अपनी कस्टडी में नहीं लिया है और जो घायल थे उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. वारदात के दूसरे दिन सुभाष कुमार की मृत्यु हो गई और उसके बाद राकेश कुमार जिंदगी की जंग हार गया .
इस विषय पर पुलिस अधिकारियों ने जिस पुलिस वाले के पास केस था उसे दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर लिया है जोकि न्याय पूर्वक नहीं है क्योंकि अगर यह पुलिस वाला मौका पर चला गया था तो यह वारदात ना होती और ना किसी को अपनी जान गंवानी पड़ती .
इस पुलिस वाले की वजह से ही दो जाने गई है इसलिए में कड़े शब्दों में पुलिस थाना कांगड़ा की निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि दोषी पुलिस वाले को लाइन हाजिर है उसे तुरंत सस्पेंड किया जाए और बाकी पूरा थाना स्टॉफ यहां से बदला जाए क्योंकि कांगड़ा पुलिस थाने के कर्मचारी रक्षक नहीं भक्षक बन चुके हैं.
सुदेश सहोंतरा ने इस कांड की कड़े शब्दों मै निंदा करते हुए सरकार से मांग करता हूं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और दोषी पुलिस वालों को जाएकाँगड़ा थाना से बदला जाये और नए स्टाफ को कांगड़ा थाना में तैनात किया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ और 15 दिन के अंदर दोषी पुलिस कर्मचारी सस्पेंड नहीं हुआ और थाना स्टाफ चेंज नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन होगा और फिर भी कुछ नहीं बना तो अनशन व्रत पर बैठ जाऊंगा. मैं किडनी ट्रांसप्लांटेशन तू अगर मरण व्रत के दौरान मुझे कुछ हो जाता है तो पुलिस विभाग और प्रशासन जिम्मेदार होगा.