विश्व एड्स दिवस पर भलाड़ स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली।
ज्वाली – शिबू ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ स्कूल के बच्चों ने विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रैली को स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी और एड्स के प्रति जागरूक करना था। इसमें विद्यार्थियों को पोस्टर बनाने के लिए विभिन्न विषय दिए गए। जिसमें एचआईवी की रोकथाम, एड्स जागरूकता, एचआईवी से जुड़े मिथकों को कम करना तथा एचआईवी और एड्स ग्रसित लोगों से भेदभाव न करना अपितु उन्हें स्वीकारना आदि शामिल थे।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही आकर्षक और संदेशप्रद पोस्टर बनाए प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने प्रोत्साहित किया तथा कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता फैलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ये रहे उपस्थित
वहीं इस मौके पर बच्चों के साथ साथ स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।