शाहपुर – नितिश पठानियां
विधानसभा क्षेत्र शाहपुर से संबंध रखने वाली सुजाता भारद्वाज का एक ओर नया श्रृंगार गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने में गद्दीयाली संस्कृति के विवाह और रीति रिवाज को दर्शाया गया है। इस गाने को परमजीत पम्मी द्वारा म्यूजिक दिया गया है और अक्की ने लिखा है।
इसके साथ की सुजाता भारद्वाज ने कंपोज किया और इस गाने को अपनी मधुर आवाज दी है। गाने का फिल्मांकन जिया के चमोटू में किया गया है। वीडियो आर्च प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है और वीडियो की एडिटिंग एएस पहाड़ी अनमोल शर्मा के द्वारा की गई है।
बता दें कि सुजाता भारद्वाज अब तक 14 गाने खुद के निकाले गा चुकी है, जो कि सभी लोक संस्कृति भर आधारित हैं। इसी के साथ उनका एक ओर मेरा गाना बहुत जल्द आने वाला है। जिसे उन्होंने खुद लिखा और गया है। गल छेड़ लगना री सुपरहिट गाना देने के बाद श्रृंगार गाना विवाह शादियों में सुना जा रहा है।
कई बड़े मंच पर सम्मानित हो चुकी है सुजाता भारद्वाज
आपको बता दें कि हिलीवूड संगठन और हिलीवुड फिल्म म्यूजिक कल्चर आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा धर्मशाला में आयोजित हिमाचल म्यूजिक अवार्ड सीज़न 2 में सुजाता भारद्वाज को बेस्ट राइटर, बेस्ट न्यूकमर और अप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। सुजाता भारद्वाज ने बतौर लेखीकी और गायकी 11 गाने अपने यू ट्यूब चैनल में रिलीज किए हैं जो कि सब सुपरहिट रहे हैं।
सुजाता भारद्वाज ने अब तक दो साल में 15 गाने लिखे हैं जिसे ईशांत भारद्वाज और नाटी किंग कुलदीप शर्मा भी उनके लिखे गाने गा चुके हैं। पिछले कुछहिने पहले उनका गाना गल छेड़ लगना री गाना रिलीज किया गया था। अब तक ये गाना रीलस और यू ट्यूब पे ट्रेडिंग पे बना हुआ है।
सुजाता भारद्वाज के बोल
सुजाता भारद्वाज ने बताया है की अभी आने वाले गानों पे काम कर रही है और अपनी संस्कृति से जुड़े गाने हम सब के बीच में लाने वाली है। इतनी कम उम्र में उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है और उनके हर गाने को उनके फैंस चाहने वाले बहुत प्यार देते हैं।
सुजाता भारद्वाज के यूट्यूब पर 50 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के करेरी की रहने वाली और गद्दी संस्कृति से संबद्ध रखने वाली सुजाता भारद्वाज धारकंडी की स्वर कोकिला के नाम से भी जानी जाती है। उन्होंने तीन साल में ऐसे अनेक गाने। गाए हैं जो हिट रहे हैं।