विजिलेंस विभाग में तैनात होमगार्ड जवान की करंट लगने से मौत

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां 

राजधानी शिमला के न्यू शिमला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में विजिलेंस विभाग में तैनात 50 वर्षीय होमगार्ड जवान रविंदर पुत्र फकीर चंद की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

यह घटना शनिवार शाम को उनके सरकारी क्वार्टर में घटी, जब वह ड्यूटी से बाहर थे। रविंदर जिला शिमला की कुमारसेन तहसील के कठीन गांव के निवासी थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि घटना के समय रविंदर विजिलेंस मुख्यालय के पास स्थित अपने क्वार्टर में अकेले थे। उनके कमरे में एक हीटर रखा था, जिसे वह खाना बनाने के लिए इस्तेमाल करते थे।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, खाना बनाते समय हीटर से करंट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही न्यू शिमला थाना के अन्वेषण अधिकारी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी के जरिए साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मौत के असल कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। जांच अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह करंट लगने से हुई मौत का मामला लग रहा है, लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

विजिलेंस विभाग और परिवार में शोक की लहर

होमगार्ड जवान रविंदर की मौत से विजिलेंस विभाग में शोक की लहर है। उनके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी इस घटना से स्तब्ध हैं। बताया गया है कि रविंदर एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनकी अचानक मौत से परिवार और विभाग दोनों को गहरा सदमा पहुंचा है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मानवता फिर हुई शर्मसार, कड़कती ठंड के बीच श्मशानघाट के प्रवेश द्वार पर छोड़ी नवजात

मानवता फिर हुई शर्मसार, कड़कती ठंड के बीच श्मशानघाट...

तियारा में चरस के साथ युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क  पुलिस थाना गगल की टीम ने एक युवक...

विधायक केवल सिंह पठानियां ने किडनी रोग पीड़ित की मदद को बढ़ाए हाथ

विधायक ने किडनी रोग पीड़ित की मदद को बढ़ाए...