शाहपुर- नितिश पठानियां
रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा स्थापना दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय विश्व शांति दिवस हेल्थकेयर सेंटर रेहलू में मनाया गया । जिसमे डॉ गौतम व्यथित ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की ।
इस अवसर पर 90 वर्ष से अधिक आयु के 9 वरिष्ठ नागरिक शकुन्तला देवी राजेश्वरी देवी माधव, सीता राम,सुल्तान सिंग अंगत राम, जैशी राम,दुनी चंद,मुंशी राम को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में 97 वर्षीय सुल्तान सिंह जो कि उम्र में सबसे बड़े थे।
मुख्यतिथि ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब शाहपुर के प्रेजिडेंट रोटेरियन सी एल डोगरा ने मुख्यतिथि व वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत करते हुए बुजुर्गो के प्रति अपने उत्तरदायित्व की आवश्कता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों हमारी अमूल्य सम्पत्ति हैं।
मुख्य अतिथि डॉ गौतम शर्मा व्यथित ने अपने सम्बोधन में बुजुर्गों का उत्साह वर्धन के साथ अपनी कविता के माध्यम से जीवन जीने का मन्त्र दिया।
इस समारोह में स्थानीय प्रधान सीमा तथा पंचायत के सभी सदस्य पुर्व सैनिक निधिया तथा रोटरी क्लब शाहपुर के सदस्य डॉ श्री कान्त लगवाल पूर्व अध्यक्ष ,राजेश राणा अध्यक्ष, लक्ष्मीकांत, सर्वजीत,नरेश लगवाल,अनूप बलोरिया, प्रदीप बलोरिया,चंदन बलोरिया,भूपिंद्र परमार ,गंधर्व पठानिया,बलबिंद्र पठानिया व कार्यक्रम के आयोजक रोटेरियन डॉ ब्रजेन्द्र शील शामिल थे।

