बिलासपुर- सुभाष चंदेल
करप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की संस्था के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधीश महोदय को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया तथा संस्था के द्वारा एक ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसमें रेलवे भूमि अधिग्रहण में जाने वाली किसानों की भूमि का सरकार द्वारा जायज मुआवजा दिलाने बाबत|
संस्था के राष्ट्रीय सचिव शौकत अली ने कहा कि हमारे किसान पहले भाखड़ा विस्थापित रहे और बाद में फोर लाइन की वजह से प्रभावित हुए तथा अब रेलवे लाइन की वजह से अपनी जमीनों का सही मुआवजा ना मिलने के कारण लोग बहुत दुखी है| जिलाधीश महोदय से संस्था द्वारा आग्रह किया गया कि किसानों को सर्कल रेट सही दिया जाए| इस करोना काल में सभी गरीब किसान इस बढ़ती हुई महंगाई की वजह से बहुत दुखी है और संस्था की प्रशासन से गुहार है कि लोगों को उचित मुआवजा दिलाने में अपना भरपूर योगदान दे|
इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव शौकत अली व हिमाचल प्रदेश के वाइस चेयरमैन परवेज व हिमाचल प्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट पंकज धीमान तथा रेलवे लाइन से प्रभावित राजकुमार कमल देव मदनलाल देशराज उपस्थित रहे|