सरकाघाट, नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रिस्सा में बुधवार को टेस्टिंग टीम ने 135 लोगों के टेस्ट लिए। जिनमें से सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आईं है। आपको बता दें कि कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश भर की पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर बल दिया गया है. इसके लिए प्रदेश भर में पंचायत स्तर पर 3 जून से विशेष मुहिम की शुरुआत की गई है।
इस मौके पर पंचायत प्रधान लता देवी, स्वयं सेवक संजय शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा , टेस्टिंग टीम में डाक्टर विवेक कोंडल,लैव अटेंडेंट दलेर शर्मा, सीएचओ प्रियंका ठाकुर, तथा वार्ड सदस्य बंदना देवी, प्रमिला देवी,तथा पवन कुमार आदि मौजूद रहे।