रिवालसर – अजय सूर्या
हिमालयन ब्लड डोनर्स संस्था द्वारा रिवालसर में 82वां रक्त दान शिविर का आयोजन किया। इस रक्त दान शिविर में 38 रक्त दानियों द्वारा रक्त दान किया गया जबकि 6 रक्त दानी किसी कारण रक्त दान नहीं कर पाए।
शिविर के आयोजक तूरी राजपूत ने सभी रक्त दानियों का आभार व्यक्त किया व रिवालसर अस्पताल से आए डाक्टर लोकेंदर सिंह पठानीया, डॉ गगन का धन्यवाद किया।
तूरी राजपूत ने बताया कि 12 दिसम्बर को हिमालयन ब्लड डोनर्स संस्था के छ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर संस्था द्वारा जडोल में 15 दिसम्बर को रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था ने इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्त दानियों को रक्त दान करने का आवाहन किया है।