नालागढ़- सुभाष चंदेल
नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रांज मैडल विजेता सूरज चंदेल का नालागढ़ में सूरज के पूरे परिवार और मौजूद जनता के साथ नालागढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया । ठाकुर ने बताया कि सूरज चंदेल ने पूरे प्रदेश और नालागढ़ का नाम रोशन किया है। जिसके लिए पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ रही है और हमारे इलाके के लिए पूरे गर्व की बात है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रिय कुश्ती प्रतियोगिता में जय महावीर एकेडमी नालागढ़ के सूरज चंदेल ने झारखंड की राजधानी रांची में 68 किलो भार वर्ग के अंडर फिफ्टीन में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाग उपरली के सूरज चंदेल पुत्र अमर नाथ और इनके एनआईएस कोच भगत सिंह जॉनी की मेहनत से आज ये बच्चा इस मुकाम तक पहुंचाया है। आगे भी ये बहुत मेहनत करवाएंगे।
इस बच्चे को आगे शिखर की और ले जायेंगे । सभी कुश्ती प्रतियोगिता प्रेमियों ने कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सुभीधाओं पूरी करने की पूर्व विधायक के एल ठाकुर से डिमांड की गई। जिसके लिए पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने इनकी हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया । सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर कुलदीप सिंह राणा, टेक चंद चंदेल , कोच भगत सिंह जॉनी , जय प्रकाश , अमर नाथ और आई हुई समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।