बिलासपुर, सुभाष चंदेल
भारतीय जनता युवा मोर्चा झंडूता द्वारा झंडूता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस रक्तदान शिविर में स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण से ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी पड़ रही है।अस्पतालों में ओपरेशन व अन्य रोगियों के लिए रक्त की आवश्यकता रहती है । उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि रक्तदान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएं।
युवा मोर्चा अध्यक्ष देवांश चंदेल ने कहा कि कोरोना काल में ब्लड बैंक में निरन्तर ब्लड की कमी देखने को मिल रही है।ऐसे में युवा मोर्चा प्रदेश भर में रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है। आज हमने झंडूता में भी रक्तदान शिविर लगाया आने वाले समय में और भी रक्तदान शिविर लगाए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी की दूसरी लहर से लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में हम सबको एक दूसरे के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। अस्पतालों में रक्त भंडार में रक्त की कमी न हो इसके लिए स्वेच्छा से सबको आगे आना चाहिए ।
क्योंकि अनेको लोग जो कोरोना पॉजिटिव हैं या आइसोलेशन में है या वेक्सिनेशन कर चुके हैं वह कुछ समय तक रक्तदान नही कर पाएंगे इसलिए आम समाज को आगे आकर रक्तदान करने की पहल करनी चाहिए। इस अवसर पर
झंडूता के माननीय विधायक श्री जीतराम कटवाल जी एवँ भाजपा झंडूता मंडलाध्यक्ष श्री महिंद्र सिंह जी व भाजयुमो कार्यकर्ता महामंत्री राकेश शर्मा ,कोषाध्यक्ष रणवीर ठाकुर , उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा , अजय कुमार , सचिव अमन ढतवलिया , मुख्य प्रवक्ता अवनीश जी , सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश चन्देल , गेहडवी ज़ोन सहप्रभारी सम्मी चन्देल एवँ अवतार सिंह , लखवीर सिंह , अनिल कुमार , रविन्द्र , रमेश कुमार , सुमन कुमारी ,आदि उपस्थित रहे।
जारीकर्ता
देवांश चंदेल
भाजयुमो झंडूता मंडल अध्यक्ष
9857373973