प्रागपुर- आशीष कुमार
ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया, अध्यक्ष, ब्लाक काग्रेस कमेटी जसवां- प्रागपुर ने बीजेपी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर
सरकार ने बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां बांट कर युवाओं से घंघोर पाप किया है और छल कपट किया है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जेई के पदों पर प्रदेश के बाहरी लोगों की नियुक्तियां की गई है। यह प्रदेश के बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा धोखा व गहरा आघात है।
जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार आगामी 30 अक्टूबर को हो रहे उप-चुनावों में भुगतना पड़ेगा क्योंकि भाजपा सरकार ने उन लोगों के साथ धोखा किया है, जिन्होंने उन्हें सत्ता दिलवाई और अब वही लोग भाजपा से सत्ता छीनने को उतावले हैं।
मनकोटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में जिस प्रकार प्रदेश के बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है, उसके खिलाफ कांग्रेस चुप नही बैठेगी। क्योंकि अभी हाल ही में जिन पदों पर प्रदेश के बाहरी लोगों की नियुक्तियां की गई है। वह प्रदेश के बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
उन्होंने कहा कि पौने चार वर्षों में केवल कागजी घोषणाएं हुई है और आज हालत यह है कि प्रदेश में बागवान, किसान, नौजवान व कर्मचारी हर वर्ग परेशान है। वहीं सरकार ऐश परस्ती में मस्त है। इंवेस्टरज मीट नौटकीं साबित हुई है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने पर खामोश हो गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार ऋण पर ऋण ले रही है। जबकि अपनी फिजुलखर्ची कम नही़ कर रही है, महंगाई आऊट ऑफ कंट्रोल है, कोरोना काल में यह सरकार असफल रही है, कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
खनन माफिया, ड्रग माफिया, वन माफिया सब जगह खुलेआम, सरकार की छत्रछाया में अपने पांव जमा चुका है। सरकार हर मोर्चे पर विफल है ।।