चम्बा – भूषण गुरुंग
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों में फेयरवेल पार्टी विदाई समारोह का आयोजन किया है। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू चोपडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा के द्वारा दीप प्रोजोलित कर के किया गया।
विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चों को आगे आने वाले एग्ज़ाम की तैयारी के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।
इस फेयरवेल पार्टी के दौरान बारहवीं कक्षा के छात्रों में से मिस्टर फेयरवेल इस फेरबदल मिस ब्यूटीफुल मिस्र हैडसम मिस पर्सनालिटी और मिस्टर का चुनाव किया। आज इस विदाई पार्टी मे मिस्टर फेयर वेल साइंस के विजय कुमार औऱ मिस फेयर वेल कमर्स के दीक्षा देवी को चुना गया।
आज के विदाई पार्टी मे डीजे के धुन में बच्चों के साथ साथ गुरुजनो ने भी खूब आनंद लिया। इस मौके में स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा सभी जाने वाले स्टूडेंट को स्कूल की औऱ से स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। इस मौके में स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद थे।
अंत में प्रधानाचार्य के सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए बोर्ड के पेपर के लिए शपथ खिलाते हुये पेपर में नकल न मारने की भी नसीहत डे डाली।