भलाड- शिबू ठाकुर
महावीर रामलीला क्लब लुधियाड द्वारा लुधियाड ग्राउंड में कमेटी प्रधान बिट्टू व उपप्रधान पिरू शर्मा के नेतृत्व में रामलीलाओं का वहुत ही भव्य ढंग से मंचन किया गया तथा वड़ी धूमधाम से दशहरा का आयोजन गया। वहीं इस उपलक्षय उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि समाजसेवी ब बीडीक सदस्य द्द्वारा रावण ,मेघनाद,कुम्भकरण के पुतलो को अग्नि दहन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कलाकारों के अभिनय बढ़िया किया गया अपनी व्यक्तिगत निधि से कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु 3100 रुपये की राशि रामलीला क्लब को भेंट की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि दशहरा पर्व से बुराईयों को त्यागने व अच्छाइयों को ग्रहण करने की शिक्षा देता है। तथा भगवान श्री राम के गुणों को धारण करने का आह्वान करने के लिए सभी लोगों से आग्रह करते हैं।
वहीं समस्त रामलीला कलव के सदस्य व महावीर युवक मंडल लुधियाड का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। रात को भगवान श्री राम जी अयोध्या लौटे और उनका राजतिलक किया गया साथ ही साथ रावण के भाई विभीषण को लंका का राज पाठ देकर राजतिलक किया गया ।
इस मौके पर समाजसेवी अंशु चौधरी,अमित,अनु,मुनीश, अबू,बिट्टू प्रधान , सोनी, शेखर,अतुल,अक्षय, टीटू,रजत, अंशु चौधरी,विकास,तुषार,लकी,चंदन,गौरव,पंकज,बंटी, गोरख राम,लागू भाई, आदि मौजूद रहे।