चम्बा – भूषण गुरुंग
राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्रधानाचार्य डॉ मदन लाल गुलेरिया ने पूर्व राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले रोवर रेंजर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह शिविर 26 नवम्बर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। इसमें महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रधानाचार्य ने सभी रोवर रेंजर को सम्मानित किया और आगे बड़ने के लिए प्रेरित किया एवं आगे आने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिया प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की जो रोवर रेंजर पूर्व राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं। उनका चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में होगा।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में डॉ. संघर्ष सैनी और महाविद्यालय की रेंजर लीडर डॉ शिवानी अबरोल भी मौजूद रहे और सभी रोवर रेंजर को प्रोत्साहित किया।

