उत्तराखंड, अतुल उनियाल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुनगड के पास पहाड़ियों से सोमवार सुबह भारी भूस्खलन होने से भारत-चीन सीमा की तरफ जाने वाला ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया।
मार्ग पर भारी मलबा जमा होने के कारण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को मार्ग सुचारू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग बंद होने के कारण गंगोत्री धाम सहित इसके रास्ते में आने वाले हर्षिल और भटवाड़ी घाटी के 11 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है, जिससे स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।
वहीं बीआरओ एक अधिकारी ने बताया कि मलबे को साफ किया जा रहा है और जल्द ही मार्ग पर यातायात को सुचारू कर दिया जाएगा।