भटियात, भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व विधायक भटियात कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलूंडा के गांव (धनौडी) में होशियारा राम की (चबरख) मे शामिल हुए।
उन्होंने स्वर्गीय श्री होशियारा राम जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने ग्राम पंचायत मलुंडा के केंथली का भी दौरा किया। उन्होंने श्री सरवन जी के घर जा कर जो कि बीमार चल रहे है। उनका कुशल क्षेम जाना।
इस अवसर पर उनके साथ पंचायत के स्थानीय राज (पूर्व प्रधान मलुंडा) सेवा दल अध्यक्ष भटियात विनोद बोनी , सोभिया राम भारद्वाज, ग्राम जोकानी के घर पहुंचे, जोगिंदर भारद्वाज, भीमसैन , निकु राम , मान सिंह, चैन सिंह , केवल, कृष्ण चंद , संजीव , उत्तम , रंजीत, प्रीतम, कश्मीर ,ठाकुर कृष्ण चंद चेला , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कांग्रेस पार्टी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने पठानिया को अपनी व इलाके की समस्या से अवगत कराया। उनका कहना था कि कि वह वर्तमान विधायक ने पिछले नौ सालों में मात्र विकास के नाम पर उनको आश्वासन ही दिया है। ना सड़क सुविधा ना स्वस्थ, लोगों का कहना है कि सड़कों की तो यहां दयनीय स्थिति है यहां तक कि पैदल चलने के रास्ते तक नहीं है।