बेटी करना चाहती थी लव मैरिज, पिता और चाचा ने पहले कमरे में किया बंद, फ‍िर..?

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

बिहार के सरसार की एक युवती को प्रेम करना काफी महंगा पड़ा। लड़की के स्‍वजनों ने युवती को काफी समझाया, पर जब वह नहीं मानी तो उसकी पिटाई कर दी। यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। लगातार समझाने और पिटाई करने के बावजूद भी लड़की उसी की शादी करना चाहती थी, जिससे वह प्रेम करती थी।

लड़की के स्‍वजन इस अंतरजातीय विवाह का विराध कर रहे हैं। नहीं मानने पर गुस्‍से में आकर  लड़की के स्‍वजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। फ‍िर जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि उसकी हत्‍या करने का प्रयास किया जा रहा था। काफी देर तक वह कमरे में बंद थी।

जानकारी के अनुसार, सहरसा जिला के सोनवर्षा राज की निपुल निहारिका (28 वर्ष) को प्रेम का इजहार करना महंगा पड़ा। उसकी दादी पुष्पा देवी, पिता शंकर मिश्रा, चाचा विजय मिश्रा, अजित मिश्रा ने अपने सहयोगियों रमेश चौधरी व धनंजय के साथ मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया और धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। किसी तरह वह शोर मचाकर वहां से भाग गई। गंभीर रूप से जख्मी निपुल को उसकी मामी और मां ने स्थानीय लोगों की मदद से भागलपुर पहुंची और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया।

निपुल का ननिहाल भागलपुर के सुरखीकल मोहल्ले में है। उसने बताया कि वह कानून और सीएस की पढ़ाई की है। वह अंतरजातीय विवाह करना चाह रही थी, जिससे शादी करना चाहती है उन्होंने भी सीएस की पढ़ाई की है। मां शादी को राजी है, लेकिन दादी, पिता व चाचा विरोध कर रहे थे। इसी कारण दादी, पिता और दादी उसकी हत्या करने का प्रयास किया। धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस घटना  के बाद लड़की काफी डरी हुइ है। वह प्रशासन से खुद की सुरक्षा का गुहार कर रही है। साथ ही वह चाह रही है कि वह जिससे प्रेम करती है, उसी से शादी करे।

इधर पिता ने इसे सिरे से नकार दिया। शंकर मिश्रा का कहना है कि उनकी पत्नी रानी मिश्रा, पुत्र कुणाल मिश्रा व पुत्री निपुल निहारिका कभी भी उनके अनुसार जीवन यापन नहीं करती थी। यहां तक कि उनकी पुत्री जिस हिमांशु केडिया से शादी करना चाहती थी उस लड़के के पिता अरुण केडिया से शादी की बातचीत करने उसका साला खुद सोनवर्षा राज आया था।

घटना के दिन 12 नवंबर को उसकी अनुपस्थिति व बिना जानकारी के उसकी पत्नी रानी मिश्रा तथा पुत्र कुणाल ने एक पिकअप वैन पर घर का सारा समान लादा और वे भागलपुर चले गए। दवा की दुकान से जब वो रात में घर लौटें तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली। इसपर वो घर से बाहर अपने पत्नी रानी मिश्रा को फोन लगाकर पूछा कि तो पत्नी अनाप-शनाप बोलने लगी। इसी बीच पुत्री के चीखने की आवाज सुनाई दी।

चीख सुनकर अंदर जाते ही उसकी पुत्री पिता से ही हाथापाई करने लगी। मारपीट की आवाज सुनते ही बाहर में खड़े उनके भाई और परिचित कमरे में घुसे। उन्होंने किसी तरह उसे पुत्री से छुड़ाया और कमरे से बाहर निकाला। इस बीच उनकी पुत्री के मोबाइल पर बात करते करते छत पर चलीं गई और फिसलकर बगल के आंगन में लगे चदरें पर गिर गई। इस हादसे में चदरे से उसके हाथ में गहरा जख्म बन गया।

 

 

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लावारिस बच्चे के परिजन नहीं आए तो शुरू होगी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया

हिमखबर डेस्क  जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने...

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...