--Advertisement--

बीबीएन – रजनीश ठाकुर

----Advertisement----

बद्दी पुलिस के एसपी मोहित चावला ने शनिवार को बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर बद्दी पुलिस स्टेशन मैं जिम एवं योगा क्लब का शुभारंभ किया। जिसमे एएसपी नरेंद्र शर्मा डीएसपी प्रियंक गुप्ता और एसएचओ बद्दी राकेश रॉय ने एसपी का स्वागत किया।

मोहित चावला ने कहा कि आज का दौर फिट रहने का है। जो व्यक्ति सेहतमंद है, वही हर काम में सफलता पा सकता है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। इसलिए सभी को कसरत निरन्तर करते रहना चाहिए। एसपी मोहित चावला ने बताया है कि इस व्यायामशाला में तमाम उपकरण हैं जिसके प्रयोग से पुलिसकर्मी खुद को फिट रखेंगे।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी मोहित चावला ने पुलिस जवानों से कहा कि पुलिस थाना बद्दी में जिम का भरपूर लाभ उठाएं और मेहनत कर अपने को फिट और स्वस्थ्य बनाए। जिससे पुलिस कर्मी की परफामेंस में सुधार होगा। जिससे बेहतर ढंग से पुलिस काम करेंगी।

उनका कहना था कि पिछले कुछ समय में पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों काम के लोड के चलते वह अपनी सेहत पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई पुलिस कर्मियों का वजन बढ़ गया है। जिसे कम करना काफी जरूरी है। इतना ही नहीं सेहतमंद रहने से काम में फुर्ती आएगी। वहीं अपराधियों की धरपकड़ में भी चुस्त दुरुस्त दिखाई पड़ेंगे। एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिसकर्मियों के फिटनेस को चुस्त दुरस्त रहने के लिए महत्वपूर्ण है।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान पटेल इंजीनियर, रणजीत पाण्डे, महिला थाना से एसएचओ कृष्णा देवी, एसपी ऑफिस हेड क्लर्क प्रकाश शर्मा, एएसआई प्रताप सिंह, ए एस आई दलीप सिंह, एस आई नरपत सिंह, एडिशनल एसएचओ बिक्रम सिंह, बलविंदर सिंह, निर्मल सिंह, गुरचरण सिंह, रंगीला राम, मखन चौधरी, मोहन लाल, पवन कुमार अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here