
शिमला- जसपाल ठाकुर
आकाशवाणी का शिमला एफएम रेडियो बेशक अमृतसर में स्पष्ट सुनाई देता है, लेकिन प्रदेश में ही इसकी पहुंच नहीं हो पाई है। अब छोटे ट्रांसमीटर स्थापित होने से एमएम रेडियो प्रदेशभर में सुनाई देगा। इसका संकेत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ङ्क्षसह ठाकुर ने जन आशीर्वाद यात्रा में भी दिया है। पहाड़ी क्षेत्र होने से अभी शिमला शहर में ही कई जगह आकाशवाणी का एफएम रेडियो सुनाई नहीं देता है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करेगा। पहाडिय़ों पर अधिक संख्या में कम क्षमता के छोटे ट्रांसमीटर स्थापित होंगेे। शिमला एफएम के अतिरिक्त हमीरपुर व धर्मशाला स्टेशन भी ट्रांसमिशन के अलावा एफएम रेडियो का काम भी करते हैं।
इस समय एफएम रेडियो के कार्यक्रमों के प्रसारणके लिए दस जगह पर 100 वाट के ट्रांसमीटर लगाए गए हैं। कुल्लू, रामपुर, केलंग, धर्मशाला, हमीरपुर, कल्पा सहित अन्य स्थानों पर भी ट्रांसमीटर स्थापित किए गए हैं। 2005 में राज्य मुख्यालय में आकाशवाणी का शिमला एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित हुआ था।
निजी एफएम रेडियो स्टेशन नहीं
वैसे तो बिग एफएम रेडियो ने शिमला शहर के कनलोग में केंद्र स्थापित किया है। धमाल व मिर्ची निजी एफएम भी प्रदेश के लिए प्रसारण करते हैं, मगर तीनों का पूर्ण सुविधा प्राप्त स्टेशन नहीं है। आमतौर पर दूसरे राज्यों में स्थित शहरों से कार्यक्रम तैयार कर केवल प्रसारण होता है।
सीएम जयराम भी कर चुके हैं पैरवी
प्रदेश में रेडियो रेडियो प्रसारण की सुविधा को बेहतर बनाने की जरूरत को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे में इसकी पैरवी की थी। उन्होंने अनुराग ङ्क्षसह ठाकुर से मुलाकात की थी।
-अनुराग ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री।
अब इस तरह की समस्या नहीं रहेगी। प्रदेश के लोगों को शीघ्र ही एफएम रेडियो का प्रसारण बिना किसी व्यवधान के होगा। इसके लिए छोटे ट्रांसमीटर स्थापित किए जाएंगे।
