बकलोह/ चम्बा – भूषण गुरूंग
शनिवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बकलोह के विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत घटासनी एवं चलामा में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसका उद्देश्य लोगों में साफ़-सफ़ाई के प्रति जागरुकता फैलाना एवं अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखने का संदेश देना था।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया है। जिसे ‘स्वच्छता ही सेवा’ नाम दिया गया है।
इस अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ रखी गई है। भारत सरकार के सभी मंत्रालयों एवं उनके अधीनस्थ विभागों में इस अभियान को ज़ोर-शोर से चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत आस-पास के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं इसमें अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विद्यालय द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक का दायित्व है। हम सबको मिलकर अपने आस-पास के परिवेश को साफ-सुथरा बनाना होगा तभी ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ की परिकल्पना पूर्ण हो सकती है।
विद्यार्थियो द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की वहाँ उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की एवं विद्यालय के इस प्रयास को सराहनीय बताया। लोगों ने विद्यार्थियो के इस स्वच्छता संदेश को अपने जीवन में अपनाने का प्रण भी लिया।