शिमला-जसपाल ठाकुर
कंडाघाट में सोमवार रात्रि एक पिकअप जीप ने 2 लाेगाें को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसे आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। मृतक की पहचान विनोद कुमार (34) के रूप में हुई है जबकि घायल का नाम नवल है।
यह हादसा रात्रि उस समय हुआ जब कंडाघाट के डिवैंचर होटल में काम करने वाले दोनों कर्मचारी रात्रि को अपने क्वार्टर से खाना खाने के लिए होटल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई महिंद्रा पिकअप जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया और कुछ दूरी पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके साथ लगते जंगल की तरफ भाग गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद कंडाघाट पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची व घटनास्थल का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि महिंद्रा पिकअप टक्कर मारने के बाद कंडाघाट की तरफ गई है। पुलिस ने उक्त पिकअप को कुछ दूरी पर खड़ा पाया लेकिन चालक मौके से फरार था। पुलिस को शक हुआ कि चालक साथ लगते जंगल की ओर भाग गया है, जिस पर पुलिस ने सर्च अभियान छेड़ा तथा 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह 5 बजे फरार चालक को जंगल से दबोच लिया।
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है। डीएसपी हैड क्वार्टर सोलन योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पिकअप चालक विक्रम नेपाली मूल का है। यह कंडाघाट में ठेकेदार तारा चन्द के पास गाड़ी चलाने का कार्य करता है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल को भेज दिया है तथा पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए दिए गए हैं।