कोटला – स्वयंम
पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर भाली में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई जबकि सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार अभिषेक (19) पुत्र किशोर लाल व विशाल (19) पुत्र नरेश कुमार निवासी डमटाल (मोहटली) मोटरसाइकिल (पीबी 06एएक्स-3238) के माध्यम से धर्मशाला में फारेस्ट गार्ड की भर्ती देखने गए थे तथा धर्मशाला से भर्ती को देखकर घर वापिस आ रहे थे कि भाली नामक स्थान पर ट्रक (पीबी 07एई-0310) की चपेट में आ गए जिसमें मोटरसाइकिल चालक 19 वर्षीय अभिषेक पुत्र किशोर लाल की मौका पर मौत हो गई जबकि सवार 19 वर्षीय विशाल पुत्र नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल विशाल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। इसकी सूचना पुलिस चौकी कोटला में दी गई जिस पर एस एच ओ जवाली सुरेंद्र कुमार व चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा अपनी टीम के साथ मौकै पर पहुंचे तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि भाली में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक अभिषेक की मौत हो गई है और विशाल गंभीर घायल हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चालक लखवीर सिंह निवासी मुकेरियां पुलिस की हिरासत में है।