पटाखों की चिंगारी से भड़की आग, 10 बीघा खेत में गेहूं की फसल राख

--Advertisement--

पटाखों की चिंगारी से भड़की आग, 10 बीघा खेत में गेहूं की फसल राख

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-3 में एक खेत में आग लगने से 10 बीघा खेत में गेहूं की फसल राख हो गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। गली में बिजली की तारें नीचे लटकी हुई होने के कारण अग्निशमन की गाड़ी खेत में नहीं पहुंच पाई।

जानकारी के अनुसार गुरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर-3, बद्रीपुर ने के खेत में वीरवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई। खेत में आग लपटें देख कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक 10 बीघा खेत में गेहूं की फसल राख हो गई थी।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि गुरजीत सिंह के रिश्तेदारी में कोई बीमार थे तथा पूरा परिवार अस्पताल गया हुआ था तथा घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। बद्रीपुर के तिक्कर सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह व हरपाल सिंह आदि ने बताया कि खेत के दूसरी तरफ एक मंदिर है तथा मंदिर में विवाह का कार्यक्रम चला हुआ था। इस दौरान किसी ने पटाखे फोड़े, जिसकी चिंगारी खेत में जा गिरी तथा देखते ही देखते फसल राख हो गई।

लोगों ने अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी थी। अग्निशमन विभाग की टीम गाड़ी सहित मौके पर पहुंची लेकिन मुख्य सड़क से वार्ड नंबर-3 की गली में बिजली की थ्री फेज लाइन बहुत नीचे लटकी होने के कारण खेत तक गाड़ी नहीं पहुंच पाई। लोगों का कहना है कि बिजली की तारों की समस्या बारे कई बार विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन आज तक उनकी तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

PunjabKesari

तहसीलदार संजीव गुप्ता के बोल

तहसीलदार संजीव गुप्ता ने बताया कि वार्ड नंबर-3 बद्रीपुर में एक किसान के खेत में आग लगने से गेहूंं की फसल राख हो गई है। संबंधित पटवारी को मौके पर भेजकर नुक्सान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विद्युत बोर्ड पांवटा साहिब के अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि अभी तक ऐसी जानकारी नहीं मिली है। अगर गली में बिजली की तारें लटकी हुई हैं तो उसे ठीक करवा दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...