ज्वाली – शिवू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली पंचायत पधर की नाई कुम्हार वस्ती को सड़क सुविधा से जोड़ने पर ब्लॉक प्रेसिडेंट सोनू धीमान खुशी जताते हुए कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से पंचायत पधर की सबसे घनी आबादी वाली वस्ती के बशिंदों को सड़क सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।
सोनू धीमान सहित सुभाष चन्द्र, तरसेम सिंह, जगरूप चन्द, ओम प्रकाश, मुन्शी राम, बलदेव सिंह, तरलोक चन्द, कमलेश देवी, उपप्रधान देश राज, सुनील कौशल आदि ने कहा कि इसी तर्ज पर पधर पंचायत की एसटी वस्ती घनौटी और भाहग नाला चापड़ वस्ती वाया वलदोआ सरहंडी सड़क को भी जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए पग उठाए जाएं ताकि इन वस्तीयों के बंदिशों को भी सड़क सुविधा का लाभ मिल सके।