नैनीखड़, भूषण गुरुंग
हि. प्र. स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा नैनिखद 16.07.20201को ग्रांम पंचायत नैनिखाद के डडोरा गाँव में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एफ.आई.एफ.के तहत समर्थित एफ डी एल सी(वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम) शिविर आयोजित किया है। शिविर में लगभग 52लोगों ने भाग लिया।
सहायक प्रबंधक श्री राकेश कुमार , बैंक कर्मचारी श्री राज कुमार , श्री अनील कुमार , व पंचायत के अन्य गणमान्य व्यक्ति, सदस्य श्रीमती लांबी देवी,मोहिंदर सिंह तरसेम एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रधान नीलम कुमारी, रंजना देवी पिँकी डेवी व् महिला मंडल की महिलाएं उपस्थित रहे।
शिविर में बैंक की विभिन्न योजनाओं के वारे में जैसे कि आरडी, एफडी, जेएलजी,सेल्फ हेल्प ग्रुप ,मोबाइल बैंकिंग का महत्व, हिम पैसा ऐप, PMSBY व PMJJBY बीमा योजना इत्यादि और अन्य ऋण योजना जैसे कि वाहन ऋण, गृह ऋण ,व्यक्तिगत ऋण ,केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ऋण, मुद्रा ऋण पीएमईजीपी ऋण इत्यादि के बारे में बताया।
शिविर 5 बचत खाते, बीमा योजना के अंतर्गत 5 PMSBY व PMJJBY के प्रपोजल स्वीकृत किए। शिविर में कैशलैस बैंकिंग के बारे में भी लोगों को बताया गया। शिविर में 4 एटीएम प्रपोजल और 4″हिम पैसा ऐप” के प्रपोजल स्वीकृत किये गये।