सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक नाहन शहर के रानीताल बाग में पिछले कई महीनों से तालाब में मछलियों की मौत की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस गंभीर स्थिति का कोई ठोस समाधान अभी तक नहीं निकाला गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालाब में ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियां मर रही हैं।
मरी हुई मछलियों के कारण तालाब के आसपास दुर्गंध फैल गई है, जिससे घूमने आने वाले लोग नाक बंद करके घूमने को मजबूर हैं। इस बदबू के कारण सुबह की सैर करने वालों ने भी यहां आना छोड़ दिया है। यह स्थिति शहर की 135 साल पुरानी धरोहर, रानीताल बाग की सुंदरता को प्रभावित कर रही है, जो पिछले एक दशक से उपेक्षा का शिकार हो रहा है।
चिंता की बात यह है कि मरी हुई मछलियों को हटाने की कोई कोशिश नहीं की गई है। पहले भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी, जब मछलियां कई दिनों तक तालाब में सड़ती रहीं, लेकिन उन्हें समय पर नहीं हटाया गया।
नगर परिषद को तुरंत कार्रवाई करते हुए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि रानीताल का सौंदर्य और मछलियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उम्मीद की जाती है कि इस समाचार के प्रकाशन के बाद नगर परिषद प्रशासन इस पर ध्यान देगा और आवश्यक कार्यवाही करेगा।
रानीताल बाग की सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए तत्काल कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि यह शहर की धरोहर के रूप में बना रहे और नागरिकों के लिए एक स्वस्थ और आकर्षक स्थल के रूप में विकसित हो सके।