नशा मुक्ति और नशे के दुष्प्रभाव के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यारा के बच्चे किए गए जागरूक
धंग्यारा/मंडी – अजय सूर्या
वीरवार को हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति खंड इकाई गोहर के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यारा में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव गजेंद्र शर्मा और खंड इकाई गोहर के सचिव लालमन अध्यक्षा सरला देवी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यारा के प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर व अन्य अध्यापक वर्ग तथा लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव गजेंद्र शर्मा ने सिंथेटिक नशे के उपयोग और इससे होने वाले दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि नशे आपूर्ति को रोकने के लिए हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा शिक्षण संस्थानों व गाँव स्तर पर नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी अभियान के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यारा में जागरूकता शिविर के दौरान उन्होंने कहा कि आज समाज में नशे का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है I इसके सबसे ज्यादा शिकार हमारे युवा हों रहे हैं l नशा माफियों द्वारा हमारे शिक्षण संस्थानों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और हमारे युवा आसानी से उनके शिकार बनते जा रहे हैं I
नशा एक सामाजिक बुराई है नशे की हालत मे आदमी अपनी चेतना और विवेक खो देता है जिसके कारण बहुत से अपराध होते है I आज हिमाचल प्रदेश की जेलों में अधिकतर अपराधी युवा हैं जो नशे के कारोबार या नशे में किये गए अपराध के कारण जेलों में बंद है I
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति का मानना है कि इसके लिया युवा ही दोषी नहीं है इसके लिए हमारा समाज हमारा परिवार भी बराबर के दोषी हैं क्योंकि हम बच्चों को उस तरह का वातावरण नहीं दे पा रहे हैं I इसके लिए अभिभावकों को चाहिए कि वों बच्चों के साथ अपने रिस्ते मजबूत बनाए, उन पर विश्वास व भरोसा करें और उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें ताकि वों अपनी छोटी से छोटी बात को बिना झिझक से साँझा कर पायें I
बच्चो को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए उन्हें व्यायाम, योग ,प्राणायाम आदि करने के लिए प्रेरित करें I केवल युवा पीढ़ी को कोसने से बात नहीं बनेगी बल्कि समाज के सभी लोगो और संगठनों को इस भयानक खतरे के दुष्परिणामों को समझना और सुलझाना होगा I
समाज में बढ़ते नशे के उपयोग और कारोबार को रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा और इस अभियान का हिस्सा बनना होगा गया। इस कार्यक्रम में सभी अध्यापकों और बच्चों को नशा मुक्ति अभियान में सहयोग के अपील की गई और भविष्य में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के सभी पाठशालाओं में नशा मुक्ति अभियान निगरानी समितियों का गठन करने की भी बात की गई।