देहरा,शीतल शर्मा:-
ख़बली दोसडका में एफसीआई गोदाम के समीप पुलिस गश्त के दौरान देहरा पुलिस ने लड़ाना के 24 वर्षीय यूवक से लगभग 20 ग्राम चरस बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ पहले भी जोगिन्दरनगर में भी मुकदमा हुआ है जांच पड़ताल के दोरान उक्त नशे के सौदागर युवक ने बताया की वह कुछ दिन पहले ही जोगिन्दरनगर से ही चरस लेकर आया है वहीं देहरा पुलिस से एसएआई अश्वनी कुमार एवम अन्य पुलिस दल बल गश्त पर थे वही उस दौरान उक्त 24 वर्षीय युवक से लगभग 20 ग्राम चरस बरामद की है।
--Advertisement--
--Advertisement--
--Advertisement--