नई दिल्ली, शिवम
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी से फैल रहे हैं। शनिवार को देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के रिकार्ड 62 हजार 258 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की दी हुई जानकारी के मुताबिक, इनमें से 80 प्रतिशत नए मामले देश के छह राज्यों में हैं। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश।
इन राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। इतना ही नहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से हुई 76 प्रतिशत मौतें देश के पांच राज्यों में हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना ने देशभर में 291 लोगों की जान ली है। इनमें से मौत के 75.6 प्रतिशत मामले, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल और कर्नाटक के हैं।
उधर, कोरोना की मौजूदा हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और बिहार समेत कई राज्यों ने होली मिलन समारोह पर पाबंदी लगा दी है, जबकि, राजस्थान सरकार ने शाम चार बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम की परमिशन दी है।
गहलोत सरकार ने 28 और 29 मार्च को सिर्फ शाम 4 से रात 10 बजे तक सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति दी है।