परागपुर-आशीष कुमार
जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते डाडासीबा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में गुरुवार को दयाल युवक मंडल के सौजन्य से कोरोना काल में अध्यापकों द्वारा बेहतरीन सेवाएं देने के लिए उनको सम्मानित किया गया । दयाल युवक मंडल के अध्यक्ष विनायक ठाकुर की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं सचिव कमलजीत विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा स्कूल के सभी अध्यापक वर्ग को दयाल युवक मंडल की तरफ से सर्टिफिकेट के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वही मण्डल की तारीफ करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा अध्यापकों को सम्मानित करने की मुहीम के वह कायल हो गए शिक्षा जगत से जुड़े अध्यापकों को मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। जिसकी बे भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।
वही दयाल युवक मंडल के अध्यक्ष विनायक ठाकुर ने कहा कि इस मुहिम को क्षेत्र में चलाया जा रहा है। जिसमें प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के तमाम अध्यापक को युवक मंडल सम्मानित करें । कोरोना काल में अध्यापक वर्ग का विशेष महत्व रहा है। अध्यापकों ने निरन्तर ही बच्चो को पढ़ाया व कोरोना के प्रति जागरूकत भी किया गया।