महिंद्र सिंह:बग्गा/कुठेड़
हिमाचल की पर्वत श्रृंखलाओं पर बने देवी देवताओं के मंदिर ही हिमाचल को देवभूमि का दर्जा दिलाते हैं l जिला कांगड़ा में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित एक छोटा सा स्थान है त्रिलोकपुर | इस छोटे लेकिन,महत्वपूर्ण स्थान पर सड़क किनारे भगवान शिव का गुफा नुमा एक प्राचीन मंदिर है.
हर साल की तरह इस बार भी इस शिव गुफा नुमा प्राचीन मंदिर में शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।
सुबह ही ब्रह्म मूर्हत में मंदिर के कपाट खोल दिये गए, जिस दौरान हजारों शिव भक्तों ने स्नान करके भोलेनाथ के दर्शन करने शुरू कर दिए । सुबह से शाम तक भोलेनाथ के जय कारों से त्रिलोकपुर शिव धाम गूँजता रहा। शिवरात्रि के पर्व पर हजारों लोगों ने भोलेनाथ के दर्शन किये ।