भलाड- शिबू ठाकुर
तिलक लगाकर, फूल बरसाये,साथ मे बच्चों ने स्वागत गीत गाकर शिक्षक दिवस का महत्व बताया।कुछ बच्चों ने हस्त शिल्प ग्रीटिंग कार्ड देकर अपने अपने आचार्य शिक्षक को शुभकामनाएं दीं ।
उसके बाद रूपलाल ने जो की संच मस्तगड़ के संच प्रमुख हैं उन्होने एकल संच मस्तगड़ की समिति को शिक्षक समेलन का महत्त्व बताया।
कार्यक्रम मे समिति रमेश कुमार,शीला देवी ,उर्मिला देवी,सत्या देवी,सविता देवी,युबा प्रभारी श आकाश धीमान,रमन कान्ता,ऊषा देवी,सरोज देवी,आशा देवी,शशी बाला।साक्षी ,रीनू बाला ,प्रिनकम और एकल विद्यालयो के बच्चों का श्री रूप लाल ने शिक्षक दिवस के शुभाअवसर पर हार्धिक शुभकामनाये देकर कार्यकम का समापन किया।