भाम्बला- नरेश कुमार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जहां उपचुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है वहीं अब स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढने से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं ! मंडी जिले की बल्द्वाडा तहसील के तहत आने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक में 8 बच्चे पिछले कल कोरोना संक्रमित पाए गए थे !
स्कुल में कोरोना संक्रमण के मामले आने से अन्य बच्चों के अभिभाबकों में भी दहशत फ़ैल गयी ! स्कुल प्रशासन ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौक में समस्त स्टाफ और स्कुल के अन्य बच्चों समेत 126 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए ! जिसमें 7 अध्यापक और 4 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए !
सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने बताया कि स्कुल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से स्कुल को एक या दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा ! पुरे स्कुल परिसर को सैनेटाइज किया जायेगा ! डॉक्टर विश्वदीप संधू ने बताया कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौक में 126 टेस्ट किए गए जिसमें 7 टीचर और 4 बच्चे समेत कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ! और सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है।
सभी लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है ! स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर विश्वदीप संधू , डॉक्टर सलीना ,फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार ,मेल हेल्थ वर्कर अश्वनी राणा ,सीएचओ सुरेंद्रा देवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया !