महिंद्र सिंह/बग्गा-कुठेड़:
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जांगल में श्वेतास फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक पुस्तकालय खोला गया । जिसका उद्धघाटन स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर ने अपने हाथों से किया । इस मौक पर फाउंडर किशन भारद्वाज ने कहा कि हमारा उद्देश्य पंचायत के सभी वर्ग के लोगों को हर तरह की ज्ञान की पुस्तक उपलब्ध करवाना है, चाहे वो पुस्तक धार्मिक, सांस्कृतिक, कॉम्पिटिशन एग्जाम, कंप्यूटर की हो । ताकि लोग इन पुस्तकों के ज्ञान को अपने जीवन मे धारण कर सकें और आगे बढ़ सकें । किशन भारद्वाज ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर पंचायत में एक लाइब्रेरी खोलने की है । अगर कोई पंचायत अपनी पंचायत में लाइब्रेरी खोलना चाहती है तो श्वेता फाउंडेशन उसकी हर संभव सहायता करेगी । इस मौक पर विधायक जी कहा कि जितना हो सकेगा वो श्वेता फाउंडेशन की हर संभव सहायता करेंगे । पंचायत प्रधान मदन राणा व संगठन ने विकासत्मक कार्याे के लिए कुछ मांगे विधायक के समक्ष रखी । जिनको उन्होंने प्रमुखता से पूरा करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर अर्जुन ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को धरातल पर अमलीजामा पहना रही है । और केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार समन्वय के साथ विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में हिमाचल प्रगति के पथ पर अग्रसर है । इस मौके पर प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा , फाउंडर किशन भारद्वाज, को-फाउंडर श्वेता और अमित सिहौल, पंचायत प्रधान मदन राणा, उप प्रधान योगेश,बीडीसी अनु बाला, व पंचायत मेम्बर, भाजपा मंडल अध्यक्ष, उत्तम धीमान, स्थानीय जनता व स्थानीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
--Advertisement--
--Advertisement--