कोटला , स्वयंम
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत में जांगल में स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर के पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
पंचायत प्रधान मदन राणा व संगठन ने विकासत्मक कार्याे के लिए कुछ मांगे विधायक के समक्ष रखी । जिनको उन्होंने प्रमुखता से पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अर्जुन ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को धरातल पर अमलीजामा पहना रही है । और केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार समन्वय के साथ विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में हिमाचल प्रगति के पथ पर अग्रसर है ।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा , पंचायत प्रधान मदन राणा,बीडीसी,अनु बाला, भाजपा मंडल अध्यक्ष, उत्तम धीमान, एस टी माेर्चा जिला अध्यक्ष जीत राम शर्मा, ग्रामीण केंद्र प्रमुख दर्शन सिंह,रंजाेद सिंह, गुलज़ारी नंदा, भाजयुमो सचिव मनोज ,विशाल सिंह, स्थानीय जनता व स्थानीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।