व्यूरो रिपोर्ट
अंब उपमंडल के तहत तय्याई पंचायत में जमीनी विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह के रूप में हुई है। तय्याई पंचायत में जमीनी विवाद सुलझाने के लिए निशानदेही का कार्यक्रम रखा था। मौके पर राजस्व विभाग से कानूनगो व पटवारी ने सड़क किनारे विवादित चार मरले जगह की जब निशानदेही दी, तो मौके पर मौजूद गोपाल कृष्ण व सुरजीत की आपस में बहसबाजी शुरू हो गई।
मामला बिगड़ता देख कर्मचारी वहां से चले गए। दोनों में जमीन को लड़ाई-झगड़ा होता रहा। बाद में सेना से सेवानिवृत्त गोपाल कृष्ण ने पहले हवा में बंदूक से फायर किया बाद में सुरजीत के सिर पर गोली चला दी। सूचना मिलते ही एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर व डीएसपी अंब सृष्टि पांडे भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।