दौलतपुर-गगरेट रोड़ पर दर्दनाक हादसा, बाइक और कार की जोरदार टक्कर; एक महिला की हुई मौत
ऊना – अमित शर्मा
थाना गगरेट के तहत मवा कहोलां में कार व बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि महिला के पति समेत दो जख्मी हुए हैं। मृतक की पहचान वंदना पत्नी विक्रम निवासी ढोहवाल, जिला होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह विक्रम अपनी पत्नी वंदना के साथ बाइक पर सवार होकर दौलतपुर से गगरेट की ओर जा रहा था। मवा कोहलां में अचानक सडक़ पर बेसहारा गाय आ गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार बेसहारा गाय से टकराने के बाद बाइक से जा टकराई। हादसे में जहां वंदना की मौत हो गई, तो वहीं गाय ने भी कुछ समय बाद दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल बाइक चालक विक्रम व कार चालक रजत निवासी दौलतपुर जख्मी हुए हैं। जिन्हें स्थानीय सामुदायिक केंद्र में दाखिल करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें ऊना रैफर कर दिया गया। ऊना अस्पताल से विक्रम को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।
एसपी राकेश सिंह के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।