*गांधी जयंती पर शिवाजी क्लब मनेई ने चलाया स्वच्छता अभियान।*
लंज,निजी संवाददाता:-
महात्मा गांधी जी के जन्मदिन पर मिशन स्वच्छ भारत स्वस्थ अभियान के तहत शिवाजी युवा क्लब मनेई के सदस्यों ने तल माता मंदिर से लेकर मनेई बाजार के आस पास की साफ-सफ़ाई की । जिसमें बाजार के समीप पड़े कूड़े, प्लास्टिक को एकत्रित कर जलाया।साथ ही दुकानदारों के अपील की है कि दुकानों के आस पास के क्षेत्रों को साफ रखें। क्लब के अध्यक्ष बलबिंद्र भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई ईश्वर भक्ति के बराबर है और इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी थी।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष बलविंदर भारद्वाज प्रवेश कुमार राजेश, हनी भारद्वाज, विवेक पटियाल, अभी,अनमोल शर्मा, अभय ,आयुष भारद्वाज,आयुष,रिंकू,दीपक शर्मा सहित क्लब के समस्त सदस्य मौजूद रहे।