कोटला- स्वयंम
उपमंडलाधिकारी इंदौरा जो ज्वाली उपमंडल का कार्यभार भी देख रहे हैं । उन्होंने दीवाली के उपलक्ष्य पर कोटला में पटाखे बेचने के लिए स्थान चिन्हित कर दिए हैं जिसके तहत बाजारों में कोई भी दुकानदार पटाखे नहीं बेच पाएगा। एसडीएम इंदौरा के आदेशानुसार नायब तहसीलदार कोटला जीवन शर्मा ने बताया कि कोटला में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला के मैदान को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बाजारों में कोई भी पटाखे नहीं बेचेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई बाजार में पटाखे बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के अलावा सामान को भी जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने साथ ही हिदायत दी है कि पटाखे बेचने वाले अपने पास पानी की बाल्टी, रेत व कंबल जरूर रखें ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर उससे निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि दुकानदार सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पटखे बेच सकेंगे। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि बच्चों को पटाखों से दूर रखें तथा स्वयं भी पटाखों से परहेज करें ताकि कोई अनहोनी घटना न हो।