कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सवारियों को अच्छी व बेहतर बस सुविधा देने के दावे तो कर रही है, लेकिन सही मायने में HRTC की बस में सफर करना मौत को निमंत्रण देने से कम नहीं है।
आए दिन कहीं न कहीं बसों के टायर खुल जा रहे हैं या टायरों के फटने से हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर कोटला में भी देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार HRTC की बस शिमला से पठानकोट जा रही थी कि कोटला पुल पर चलती बस के चालक तरफ के पिछले दोनों टायर अचानक ही खुल गए जिससे बस अनियंत्रित हो गई तथा बस में बैठी सवारियां चिल्ला उठीं।
बस चालक ने बड़ी सूझबूझ के साथ बस को नियंत्रित किया अन्यथा कोई बड़ा हादसा घटित हो जाता। यह टायर अगर कोटला से पीछे कहीं खुलते तो कोई बड़ा हादसा हो जाता।
बस का टायर खुलने से यातायात अवरुद्ध हो गया। दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। बाद में पुराने पुल और कुछ गाडिय़ां कैहरना टनल से चलाई गईं। वहीं सवारियां अन्य बस में बैठकर गंतव्य की तरफ चली गईं।