कुलदीप सिंह राठौर बोले, शिक्षकों के खिलाफ उनकी अभद्र टिप्पणी पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह मांगे माफ़ी

--Advertisement--
शिमला,5 जुलाई. जसपाल ठाकुर
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से शिक्षकों के खिलाफ उनकी अभद्र टिप्पणी पर माफ़ी मांगने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि एक मंत्री ने शिक्षकों का ही नही,अपितु सारे समाज का अपमान किया है।उनके बयान से शिक्षकों के प्रति छात्रों में भी एक गलत और उनका अपमानजनक संदेश गया है जो सहन नहीं किया जा सकता।
आज यहां पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने कोरोना काल में शिक्षकों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सेवाओं को देखते हुए सरकार ने उन्हें प्रथम पंक्ति के कोरोना यौद्धाओं का दर्जा दिया है।उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह की शिक्षकों पर की गई उनकी टिप्पणी बहुत ही निदनीय है।
राठौर ने कहा कि कोरोना काल मे शिक्षकों ने पूरी ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभाते हुए ऑनलाइन क्लासे लेकर बच्चों को पढ़ाया है,ऐसे में मंत्री के बयान ने उनके मनोबल पर विपरित असर डाला है।उनका यब बयान पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना और उनकी ओछी मानसिकता का परिचाय है।
राठौर ने कहा है कि महेंद्र सिंह हमेशा ही सुर्खियों में रहने के लिये अनाप शनाप बयानबाजी करते रहते है।अधिकारियों, कर्मचारियों व आम लोगों को डराना धमकाना उनकी आदत है।पिछले दिनों मुख्य सचिव जो अपनी ईमानदारी और कर्त्तव्य निष्ठा के लिये जाने जाते है के साथ उनकी बदसलूकी भी चर्चा में रही है।चुने हुए विधायक का इस प्रकार का आचरण व व्यवहार बहुत ही निदनीय है।
राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस बारे कड़ा संज्ञान लेने और अपने इन नेताओं को अपनी हद में रखने की सलाह देते हुए कहा है कि  कांग्रेस भाजपा नेताओं के इस आचरण की भर्त्सना करती है। राठौर ने मुख्यमंत्री के उस बयान में भी जिसमें उन्होंने कांग्रेस के विखराव की बात कही है पर  प्रतिकार करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस की नही अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भारी दवाब में है जिनके नियंत्रण में न तो उनके मंत्री है, न ही नेता और न ही प्रशासन।उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द ही कोरोना काल मे प्रदेश हुए भाजपा के घोटालों को उजागर करेगी।कांग्रेस एकजुटता के साथ भाजपा की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों का डट कर विरोध कर रही है जिसमें उन्हें लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...