काम तय समय पर ही निपटाएं अधिकारी- राम लाल ठाकुर

--Advertisement--

बिलासपुर, सुभाष चंदेल

 

पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने आज लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गुरविंदर सिंह राणा और सदर खंड अधिकारी भाग सिंह ठाकुर के साथ बैठक की और उनको निर्देश दिए कि विकासात्मक काम लंबे नहीं लटकाए जाएं बल्कि तय समय मे ही पूरे किए जाएं। इस बारे में राम लाल ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग डिवीजन न. 2 विधायक प्राथमिकता से बनने वाली सड़कों का निर्माण कार्य और तय मेटलिंग कार्य जल्द से जल्द पूरा कर ले।

 

इसके अलावा राम लाल ठाकुर ने सदर विकास खंड के अधिकारी भाग सिंह ठाकुर को कहा कि विधायक निधि से दिए गए पूरे पैसे का इस्तेमाल जल्द से जल्द सुझाये गए विकासात्मक कार्यो पर लगाये। उन्होंने कहा कि कुछ काम वर्ष 2017,18,19 के अभी तक लंबित पड़े हैं उनको जल्द से पूरा किया जाए ताकि लोंगो को इन विकासात्मक कामों का फायदा मिल सके।

 

राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह एक विकासात्मक कामों के लेकर रिव्यु मीटिंग थी जिसको लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और सदर खंड विकास अधिकारी के साथ लिया गया अभी अगले माह फिर से इस तरह की रिव्यू मीटिंग ली जाएगी और कितने काम पूरे कर लिए गए उनका विश्लेषण किया जाएगा और आगे बकाया कामों जल्द से पूरा करवाया जा सकेगा। नए विकास की जल्द डीपीआर बनवा कर उनको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

 

इसी दौरान राम लाल ठाकुर ने वन अधिनियम के अधीन फसी योजनाओं की भी जानकारी ली और उन्होंने उनको भी तुरंत से फॉलो पर के निर्देश भी दिए।

  1. जारीकर्ता
  2. हेम चंद ठाकुर
  3. निजी सचिव विधायक 
  4. श्री नयना देवी जी
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...