कांगड़ा, राजीव जसवाल
काँगड़ा में सुजुकी के शोरूम के पास दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी नंबर एचपी 36 A 7888 कार सवार व्यक्ति ने मटौर चौक से कुछ पहले सुजुकी शोरूम के पास विपरीत दिशा में जाकर सामने से आ रही गाड़ी को टक्कर मार दी।
गनीमत यह रही कि दोनों कर सवारों को कोई बड़ी चोट नहीं आई। जानकारी के लिए बता दें कि मामला कांगड़ा के मटौर से कुछ ही पहले सुजुकी शोरूम के बाहर का है। कार सवार व्यक्ति ने बताया कि वह फोन उठाने लगा था इतने पर अपना संतुलन खो बैठा व विपरीत दिशा में जाकर उसका वाहन अन्य वाहन से टकरा गया।
कार सवार व्यक्ति HP 36 A 7888 ने घटना के बाद दूसरे कार सवार को मुआवजे के तौर पर ₹50000 ट्रांसफर किए। घटना के बाद दोनो पक्षों में समझौता हो गया।