औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा में 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

--Advertisement--

आईटीआई चंबा रही ओवरऑल विजेता, विद्यार्थी जीवन में खेलों की भूमिका अहम:उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

चम्बा – भूषण गुरुंग

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों की भूमिका अहम रहती है, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में जिला स्तरीय 18वीं खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाग भाग लेते हुए बोल रहे थे।

उपायुक्त ने प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियों से युवाओं का सकारात्मक गतिविधियों में ध्यान केंद्रित रहता है, वहीं खेल गतिविधियां युवाओं को नशे जैसी कुरितियों से भी दूर रहने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

उपायुक्त ने खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा तथा विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनायें भी दीं। मुकेश रेपसवाल ने तकनीकी शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी देश के आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास में तकनीकी शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई भूमिका निभाती है। यह वह आधार है जो नवाचार, उत्पादकता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा कि यह शिक्षा न केवल व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाती है, बल्कि सामाजिक समस्याओं के समाधान में भी सहायता करती है। खेलकूद प्रतियोगिता में जिला की 8 सरकारी और गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।इस दौरान उपायुक्त को प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा बिपिन शर्मा ने शॉल टोपी व चम्बा थाल भेंट कर समानित किया।

यह रहे विजेता

खेलकूद प्रतियोगिता में आईटीआई चंबा ओवरऑल विजेता रही। बास्केटबॉल में प्रथम स्थान आईटीआई चंबा, द्वितीय स्थान आईटीआई गरनोटा बॉलीबाल में प्रथम आईटीआई चंबा, द्वितीय आईटीआई गरनोटा, खो-खो में प्रथम विजेता आईटीआई चंबा, द्वितीय विजेता आईटीआई गरनोटा रहे।

इसी तरह कब्बडी में प्रथम विजेता आईटीआई चंबा, द्वितीय विजेता आईटीआई बोंखरीमोड़, बैडमिंटन में प्रथम विजेता आईटीआई चंबा, द्वितीय विजेता आईटीआई छतराड़ी और मार्च पास में प्रथम स्थान आईटीआई गरनोटा और द्वितीय स्थान आईटीआई चंबा ने हासिल किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर आचर्य डिग्री कॉलेज चम्बा मदन गुलेरिया, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल विक्रम सचदेवा व प्रधानाचार्य आईटीआई लाचौड़ी राहुल राठौर सहित विभिन्न आईटीआई के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लावारिस बच्चे के परिजन नहीं आए तो शुरू होगी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया

हिमखबर डेस्क  जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने...

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...