ऐसे भी आती है मौत, खेतों में काम करते समय व्यक्ति के साथ हुआ ये दर्दनाक हादसा
चम्बा – भूषण गुरुंग
मौत कब कहां और कैसे आ जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक वाकया चम्बा जिले के बनीखेत क्षेत्र की पुखरी पंचायत में पेश आया है। यहां पैर फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान केवल कुमार (49) पुत्र ज्ञान चंद निवासी पुखरी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार केवल कुमार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर के समीप अपने खेतों में काम करने के लिए गया था। काम करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खेतों से नीचे ढलान की ओर गिर पड़ा। गंभीर चोटें आने के चलते वह बेसुध पड़ा रहा।
जब घटना की जानकारी परिवार और आसपास के लोगों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय पुलिस चौकी बनीखेत को सूचित किया। बनीखेत पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बेसुध पड़े केवल कुमार को नागरिक अस्पताल डल्हौजी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया व आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी डल्हौजी जगबीर सिंह मामले की पुष्टि की है।