ज्वाली, माधवी पंडित
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत पुरानी आईटीआई के पास एक वाइक सवार की स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई जिससे स्कूटी चालक बुरी तरह घायल हो गया वता दें कि घायल व्यक्ति को उपचार हेतु स्थानीय दुकानदारों की मदद से सिविल अस्पताल ज्वाली पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूटी चालक पुरानी आईटीआई के पास अपनी स्कूटी पर बहुत ही आराम से सड़क पार कर रहा था कि अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आई और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी गई। जिससे स्कूटी चालक घायल हो गया । स्कूटी चालक की पहचान गौरव सिंह खरोटा निवासी के नाम से हुई है।
घायल को स्थानीय दुकानदारों की मदद से सिविल अस्पताल जवाली पहुंचाया गया ।वही डॉक्टर सुनील डडवाल ने आपातकालीन में उपचार करके उसे टांडा मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
वता दें कि गौरव सिंह की बायां घुटना फैक्चर होने की संभावना बताई जा रही है। सूचना मिलते ही ज्वाली पुलिस मौके पर पहुच गई है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।