चम्बा – भूषण गुरुंग
राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला ककीरा स्कूल के प्रांगण में संघर्ष 2024 के तहत भूकंप आने की स्थिति में अपना बचाव कैसे करें उसके लिए पूर्वाभ्यास(मॉक ड्रिल) करवाई गई। बच्चों को निर्देश दिए गए की जब लंबी घंटे बचेगी तो आप लोगों ने उसको भूकंप आने की घटना मानना है।
अपने आप को बचाव के लिए डेक्स के नीचे या मैच के नीचे जाकर अपना बचाव करना है। जो लोग मैच या डिक्स के नीचे नहीं जा सकेंगे। व बचने के लिए कमरे के कॉर्नर दरवाजे के नीचे पिलर के साथ यह मजबूत भीम के नीचे सर के ऊपर बैग रखकर अपना बचाव करेंगे और जो बच्चे जख्मी नहीं होंगे वह सिर पर अपना बैग रखकर खुली जगह मे आ जायेगे।
उसके बाद बचाव दलों का कार्य शुरू होगा सबसे पहले सर्च ऐंड रेस्क्यू टीम हर कक्षा में जाकर जख्मी बच्चों का तलाश करेगी और उनको बाहर सुरक्षित सुरक्षित निकलेगी। फर्स्ट ऐड टीम जख्मी छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता देगी। और हेड काउंट टीम जख्मी बच्चों की जांच करेगी। कोई बच्चा अंदर ना फंसा रह जाए। सहायता के लिए सरकारी मशीनरी के साथ संपर्क करेगी। तथा लोगों तक सूचना पहुंचाने की काम करेगी।
स्कूल के प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा, शिवानी ,अजय, रोशन,व अन्य अध्यापकों में तनिश, गौरव, प्रीति, प्रेरणा ,डिंपल ,पूजा ,शुभ लता, तरुण, रूपा, ने विभिन्न टीमों के माध्यम से अपनी अपनी भूमिका निभाई।