इंदौरा /सुग -भटोली :शमी धीमान
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत पड़ते सुग – भटोली स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सड़क न बनने के कारण मौजूदा विधायकों के खिलाफ रोष प्रकट किया और कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाली विधायका ने वोट लेने के बाद आज तक इस इलाके की ओर अपना ध्यान केंद्रित नहीं किया है छात्राओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि ना ही इस इलाके में बस की कोई सुविधा है और ना ही यहां की सड़कों का हाल ठीक है गाड़ी या मोटरसाइकिल पर चलना तो दूर है यहां तो पैदल चलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है यहां पहुंचने के लिए 10 मिनट लगते हैं वहां हम 1 घंटे में पहुंच पाते हैं जहां हमारा समय भी बहुत बर्बाद जाता है।
*बरसात के मौसम में गाड़ी मोटरसाइकिल तो दूर पैदल चलना भी नामुमकिन है।*
इंदौरा के अंतर्गत पड़ते सुग – भटोली में आज कॉलेज , स्कूल की छात्र छात्राओं ने मीडिया को बुलाकर स्थानीय विधायक के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया और कहा कि इस सड़क पर चलना तो मानो जैसे खंड में चलने के समान है तो वंही छात्रों ने विधायक रीता धीमान से अपील की जल्द से जल्द बस सेवा चालू की जाये !ताकि हम घर सुरक्षित पहुँच सके !

