मंडी – अजय सूर्या
युवाओं के दो गुटों ने पहले आपस में झगड़ा किया और इसके बाद मनाली जा रही पंजाब रोडबेज की बस के पत्थर मार कर शीशे तोड़ दिए। इसमें बस के कई शीशे टूट गए और कुछ सवारियों को आंशिक चोटें आई हैं। यह घटना फोरलेन पर मंडी बाइपास पर बिंद्रावणी की है। युवाओं ने यहां आधी रात को खूब उधम मचाया।
जानकारी के अनुसार बस मंडी बाइपास से होकर मनाली जा रही थी। शरारती तत्त्वों की इससे पहले बैहना पुल के पास बस चालक से बहस हुई थी। बाद में बस का पीछा करते हुए वह बिंद्रावणी पहुंचे और यहां बस को रोक कर सवारियों के साथ उलझना शुरू कर दिया। यही नहीं, इसी बीच पत्थर मार कर बस के शीशे भी तोड़ दिए।
युवाओं के दो गुट रात करीब एक बजे बैहना पुल के पास सडक़ के बीचोंबीच आपस में उलझे हुए थे। इसी बीच मनाली जा रही बस वहां पहुंची, तो चालक ने इन लोगों से सडक़ से हटने का आग्रह किया। इस बात को लेकर वह चालक से उलझ गए। बस चालक ने बड़ी मुशिकल से बस वहां से निकाल कर औट थाने में इसकी रात को सूचना दी और मंडी पहुंच फिर सदर पुलिस को इस बारे में बताया।
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की गई, जिसमें दो युवक पुलिस को अस्पताल में भर्ती मिले। इनसे पूछताछ के बाद बाकी युवाओं की भी पहचान की गई। हालांकि इसके बाद बस चालक युवाओं द्वारा 15 हजार रुपए हर्जाना देने के बाद मान गया और कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में आपसी समझौता हो गया है। बस चालक ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।