आपस में झगड़ रहे दो गुटों ने मनाली जा रही बस पर मारे पत्थर, यात्री सहमे

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

युवाओं के दो गुटों ने पहले आपस में झगड़ा किया और इसके बाद मनाली जा रही पंजाब रोडबेज की बस के पत्थर मार कर शीशे तोड़ दिए। इसमें बस के कई शीशे टूट गए और कुछ सवारियों को आंशिक चोटें आई हैं। यह घटना फोरलेन पर मंडी बाइपास पर बिंद्रावणी की है। युवाओं ने यहां आधी रात को खूब उधम मचाया।

जानकारी के अनुसार बस मंडी बाइपास से होकर मनाली जा रही थी। शरारती तत्त्वों की इससे पहले बैहना पुल के पास बस चालक से बहस हुई थी। बाद में बस का पीछा करते हुए वह बिंद्रावणी पहुंचे और यहां बस को रोक कर सवारियों के साथ उलझना शुरू कर दिया। यही नहीं, इसी बीच पत्थर मार कर बस के शीशे भी तोड़ दिए।

युवाओं के दो गुट रात करीब एक बजे बैहना पुल के पास सडक़ के बीचोंबीच आपस में उलझे हुए थे। इसी बीच मनाली जा रही बस वहां पहुंची, तो चालक ने इन लोगों से सडक़ से हटने का आग्रह किया। इस बात को लेकर वह चालक से उलझ गए। बस चालक ने बड़ी मुशिकल से बस वहां से निकाल कर औट थाने में इसकी रात को सूचना दी और मंडी पहुंच फिर सदर पुलिस को इस बारे में बताया।

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की गई, जिसमें दो युवक पुलिस को अस्पताल में भर्ती मिले। इनसे पूछताछ के बाद बाकी युवाओं की भी पहचान की गई। हालांकि इसके बाद बस चालक युवाओं द्वारा 15 हजार रुपए हर्जाना देने के बाद मान गया और कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल 

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में आपसी समझौता हो गया है। बस चालक ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...